दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्फोटक से भरा बैग मिला, आरडीएक्स होने का शक

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर गुरुवार देर रात विस्फोटक से भरा बैग मिला। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि इसमें विस्फोटक है। हालांकि, यह आरडीएक्स है या आईईडी, इसकी पुष्टि होना बाकी है। इसमें बाहर निकले कुछ वायर नजर आए हैं। बैग को खोले बगैर ही 24 घंटे की निगरानी में कूलिंग पीट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह टर्मिनल-3 के अराइवल पॉइंट पर मिला। बैग मिलने के बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई।



जानकारी के मुताबिक, काले रंग के बैग को टर्मिनल-3 पर हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसफ जवानों ने देखा। बाद में डॉग स्क्वॉड और एक्सप्लोसिव डिटेक्टर की मदद से इसकी तलाशी ली गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें देर रात 1 बजे फोन आया था। सीआईएसएफ की मदद से इसे वहां से हटा लिया गया है।


टर्मिनल-3 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं


अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने हवाई अड्डे की पूरी जांच की। इसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास यात्रियों को आने-जाने की अनुमति दी गई। परिसर के बाहर भी सड़क को ब्लॉक कर दिया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं। घरेलू के साथ-साथ टर्मिनल-3 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं।


Comments
Popular posts
अभ्युदय पुरम् गुरुकुल उज्जैन में श्री अभ्युदय पार्श्वनाथ प्रभु जी का मंगल प्रवेश।
Image
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image