श्री जैन श्वेतांबर सकल श्री संघ उज्जैन एवं मूर्तिपूजक तपागछ उपाश्रय ट्रस्ट फ्रीगंज उज्जैन के चुनाव संपन्न। श्री भाटिया श्री संघ अध्यक्ष संजय नाहर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोनीत।


श्री संघ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बांठिया, एवंम ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय नाहर मनोनीत।
उज्जैन स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर सकल श्री संघ फ्रीगंज उज्जैन एवं श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट के पदाधिकारियों का समाज की साधारण सभा में निर्वाचन संपन्न हुआ।
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक श्री प्रताप मेहता ने की जिसमें आगामी वर्ष 2020 21 -22 तक के पदाधिकारी गण एवं प्रबंध कारिणी समिति का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु श्री राजेंद्र बांठिया तथा महासचिव पद हेतु श्री अभिषेक सेठिया का चयन किया गया ।चेयरमैन श्री नरेंद्र बाफना ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सौभाग्य मल जी संचेती, श्री प्रकाश चोरियाएवं अनिल जैन इंजीनियर को मनोनीत किया ।वहीं सचिव पद के लिए प्रकाश गांधी एवं कोषाध्यक्ष के लिए संपत गांधी को मनोनीत किया गया।
श्री संघ के मुख्य संरक्षक अभय जी सेठिया , डॉ .के .एन .संघवी एवं वीरेंद्र कावड़िया को परामर्शदाता का दायित्व सौंपा गया।
 इसी प्रकार श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट शीतल नाथ मंदिर फ्रीगंज उज्जैन की साधारण सभा मेंअध्यक्ष पद हेतु श्री संजय नाहर महासचिव तथा संजय मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जैन वं उपाध्यक्ष प्रकाश फागनिया एवं सुरेश जैन लेकोडा वाले को मनोनीत किया गया ।
कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र तरवेचा तथा मुख्य संरक्षक कन्हैयालाल जी मेहता व परामर्शदाता कीर्ति कुमार जी जैन ,रमेश जैन शांतिलाल रुनवाल तथा ओमप्रकाश जैन को मनोनीत किया गया।
 उपरोक्त पदाधिकारियों के मनोनयन पर दिलीप दुग्गड, कांतिलाल जी शाह, अनिल जैन, राकेश बाफना, विजय राठौर, दिलीप चोपड़ा, प्रमोद जैन, अर्पित गाजिया शैलेंद्र जैन ,अमित कावड़िया ने बधाई प्रेषित की


Comments
Popular posts
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में अपना एक्सक्लूसिव “माय होम” स्टोर लॉन्च किया ~ सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में पहला एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर लॉन्‍च कर देश में अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाना जारी रखा है ~
Image
म.प्र. विस चुनाव 2023: जन मन का दौरा करने के लिए अपने दल (एस) कार्यकर्ता से निकलें
Image