मध्य प्रदेश विपणन संघ और परिवहन एजेंसी की लापरवाही उजागर।


 उपार्जन केंद्र चितावद पर हजारों क्विंटल चना चढ़ा बारिश की भेंट ।

किसानों के खातों में नहीं जमा हो पाई राशि।

महिदपुर/ शासन की योजना के अनुसार चना उपार्जन के निर्देश के बाद विगत 6 माह पूर्व उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी संस्था चितावाद के द्वारा  किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 27000 क्विंटल चने की खरीदी की गई थी मगर मध्य प्रदेश विपणन संघ के द्वारा परिवहन एजेंसी के माध्यम से कुछ स्कंध परिवहन करा दिए गए थे । किंतु उपार्जन केंद्र पर पड़े हजारों क्विंटल चने का परिवहन इनकी लापरवाही के चलते नहीं हो पाने से असमय हुई बारिश के कारण चना बारिश की भेंट चढ गया।

जबकि संधारित किए चने को 72 घंटे में परिवहन कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाना था किंतु परिवहन एजेंसी गणेश ट्रांसपोर्ट उज्जैन द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न करते हुए लापरवाही बरती गई ।

बताया जाता है कि उक्त एजेंसी के द्वारा इस कार्य के लिए महिदपुर के किसी व्यक्ति को परिवहन के लिए ठेका दिए जाने की बात सामने आई है ।इस संबंध में संस्था के सेक्रेटरी से ने बताया कि अनुबंध में 72 घंटे से अधिक अवधि के परिवहन हेतु शेष रहे स्कंध के संबंध में उपार्जन एजेंसी उपार्जन के उत्तरदाई विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जिला एव उपायुक्त सहकारिता को व्हाट्सप एप एवं लिखित रूप में सूचित कर दिया गया था ।ताकि यदि परिवहन असफल रहने पर इस स्कंध में कोई सुखत ,बरसात व आंधी तूफान से क्षति की स्थिति में सोसाइटी के द्वारा उपार्जन एजेंसी से क्षतिपूर्ति के लिए दावा किया जा सके।

Comments