मध्य प्रदेश विपणन संघ और परिवहन एजेंसी की लापरवाही उजागर।


 उपार्जन केंद्र चितावद पर हजारों क्विंटल चना चढ़ा बारिश की भेंट ।

किसानों के खातों में नहीं जमा हो पाई राशि।

महिदपुर/ शासन की योजना के अनुसार चना उपार्जन के निर्देश के बाद विगत 6 माह पूर्व उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी संस्था चितावाद के द्वारा  किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 27000 क्विंटल चने की खरीदी की गई थी मगर मध्य प्रदेश विपणन संघ के द्वारा परिवहन एजेंसी के माध्यम से कुछ स्कंध परिवहन करा दिए गए थे । किंतु उपार्जन केंद्र पर पड़े हजारों क्विंटल चने का परिवहन इनकी लापरवाही के चलते नहीं हो पाने से असमय हुई बारिश के कारण चना बारिश की भेंट चढ गया।

जबकि संधारित किए चने को 72 घंटे में परिवहन कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाना था किंतु परिवहन एजेंसी गणेश ट्रांसपोर्ट उज्जैन द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न करते हुए लापरवाही बरती गई ।

बताया जाता है कि उक्त एजेंसी के द्वारा इस कार्य के लिए महिदपुर के किसी व्यक्ति को परिवहन के लिए ठेका दिए जाने की बात सामने आई है ।इस संबंध में संस्था के सेक्रेटरी से ने बताया कि अनुबंध में 72 घंटे से अधिक अवधि के परिवहन हेतु शेष रहे स्कंध के संबंध में उपार्जन एजेंसी उपार्जन के उत्तरदाई विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जिला एव उपायुक्त सहकारिता को व्हाट्सप एप एवं लिखित रूप में सूचित कर दिया गया था ।ताकि यदि परिवहन असफल रहने पर इस स्कंध में कोई सुखत ,बरसात व आंधी तूफान से क्षति की स्थिति में सोसाइटी के द्वारा उपार्जन एजेंसी से क्षतिपूर्ति के लिए दावा किया जा सके।

Comments
Popular posts
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में अपना एक्सक्लूसिव “माय होम” स्टोर लॉन्च किया ~ सेंट-गोबेन इंडिया ने इंदौर में पहला एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर लॉन्‍च कर देश में अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाना जारी रखा है ~
Image
परसा किसानों के जीवन में प्रकाश ला रहा कोयला
Image