ग्राम पंचायत दांतरवा में किल- कोरोना अभियान । घर घर जाकर सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य बीमारियों का किया जा रहा सर्वे।



उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सभी नगरीय एवं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की गई ।


इसी श्रंखला में बड़नगर तहसील मैं ग्राम पंचायत दांतवा मैं गठित टीम के द्वारा घर घर जा कर सर्दी खांसी, बुखार, जुकाम ,सांस लेने में तकलीफ शुगर, ब्लड प्रेशर, उल्टी दस्त सहित अन्य बीमारियों का सर्वे कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। वही दवाई के किड भी उपलब्ध कराये जा रहै है। मरीजों की जानकारी एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा जहां जांच के उपरांत उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी वही कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारन्टीन किया जाएगा ।


 टीम मैं पंचायत सचिव कमल सिंह भाटी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यशोदा ठाकुर ,शिक्षक घनश्याम डोडिया, सहयोगी आशा श्रीमती रेखा शर्मा , आशा कार्यकर्ता चंदा बैरागी ,सहायिका ममता दायमा, कोटवार गोवर्धन लाल की  टीम के द्वारा घर घर जाकर सर्वे का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Comments
Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image