ग्राम पंचायत दांतरवा में किल- कोरोना अभियान । घर घर जाकर सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य बीमारियों का किया जा रहा सर्वे।



उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सभी नगरीय एवं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की गई ।


इसी श्रंखला में बड़नगर तहसील मैं ग्राम पंचायत दांतवा मैं गठित टीम के द्वारा घर घर जा कर सर्दी खांसी, बुखार, जुकाम ,सांस लेने में तकलीफ शुगर, ब्लड प्रेशर, उल्टी दस्त सहित अन्य बीमारियों का सर्वे कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। वही दवाई के किड भी उपलब्ध कराये जा रहै है। मरीजों की जानकारी एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा जहां जांच के उपरांत उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी वही कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारन्टीन किया जाएगा ।


 टीम मैं पंचायत सचिव कमल सिंह भाटी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यशोदा ठाकुर ,शिक्षक घनश्याम डोडिया, सहयोगी आशा श्रीमती रेखा शर्मा , आशा कार्यकर्ता चंदा बैरागी ,सहायिका ममता दायमा, कोटवार गोवर्धन लाल की  टीम के द्वारा घर घर जाकर सर्वे का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Comments
Popular posts
Tech Mahindra to launch first-of-its-kind Global Chess League GM Viswanathan Anand, five-time World Chess Champion on-board as the League’s Mentor, Advisor and Facilitator-in-Chief
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image