घट्टिया 5 सितंबर सोमवार को घटिया जनपद सभागृह में प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया सम्मिलन में अनुविभागीय अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी के मार्गदर्शन मैं समिति के गठन की कार्रवाई संपन्न हुई।
समिति में श्रीमती संगीता ईश्वर सिंह कराड़ा अध्यक्ष जनपद पंचायत घटिया शासन निर्देशानुसार स्वमेव व सामान्य प्रशासन समिति सभापति तथा डॉक्टर भगवान सिंह केसर सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत घटिया स्वमेव उच्च शिक्षा स्थाई समिति के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए वही कृषि स्थाई समिति में सभापति जया- गोविंद पाटीदार ,संचार एवं स्वकर्म समिति सभापति श्रीमती इंदिरा अनिल परमार, सहकारिता एवं उद्योग समिति सभापति लखन राम सिंह आंजना ,स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास समिति सभापति दशरथ सिंह -बनेसिंह चौहान ,वन स्थाई समिति श्रीमती संगीता कुंवर मंगल सिंह ,जैव विविध स्थाई समिति श्रीमती शशि कला- राम सिंह सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सम्मिलन में निर्वाचित हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभा पतियों को अनुविभागीय अधिकारी डॉ राकेश शर्मा ,,पीठासीन अधिकारी विष्णु कांत गुप्ता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घटिया श्रीमती देवर सोलंकी, तहसीलदार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।