जल्द बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार मध्य प्रदेश की हसीन बाला निकिता शर्मा* _प्रतिभाओं का गढ़ बना मध्य प्रदेश, निकिता ने किया विज्ञापनों से वेब सीरीज और अब बॉलीवुड का रुख_




भोपाल 18/10/22: अपनी जटिल प्रतिभाओं से नित्य नई उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले भोपाल के युवाओं ने प्रदेश के साथ-साथ देश को गौरवान्वित होने के कई अवसर दिए हैं। इसी कड़ी में अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए कई विज्ञापनों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री निकिता शर्मा का नाम भी जुड़ गया है, जो जल्द ही भोपाल की गलियों से निकलकर, बॉलीवुड के रास्ते बड़े पर्दे पर तहलका मचाते नजर आएगी। अपनी क्यूटनेस और बोल्डनेस के बेजोड़ मिक्सचर के लिए चर्चा का विषय रहीं निकिता, 10 से अधिक विज्ञापन और 3 वेब सीरीज में छोटे बड़े किरदार निभा चुकीं हैं। उन्होंने थियेटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, साथ में मॉडलिंग भी जारी रखी। निकिता के पोर्टफोलियो में कई कास्टिंग डायरेक्टर्स रुचि दिखा रहे हैं। 


स्थानीय सूत्रों की मानें तो निकिता का पोर्टफोलियो, उनकी दिलकश तसवीरें और अदाकारी में मासूमियत के लहजे को कई डायरेक्टर्स पसंद कर रहे हैं, वहीं दो प्रोजेक्ट पर उनकी गंभीर बातचीत जारी है। एक स्थानीय मीडिया से बातचीत में निकिता ने कहा, "मैं सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद जल्द ही आधिकारिक रूप से सभी को इसकी जानकारी दूंगी।"  


ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि निकिता माया नगरी की दुनिया में खूब नाम कमाएं और अपने साथ-साथ परिवार वालों और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करती रहें।

Comments
Popular posts
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image
म.प्र. विस चुनाव 2023: जन मन का दौरा करने के लिए अपने दल (एस) कार्यकर्ता से निकलें
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Adani Enterprises Ltd Q2 FY22 Results Took over Jaipur, Guwahati and Thiruvananthapuram Airports in Oct 21
Image
नए अध्ययन में सामने आया कि भारत में हर 10 में से 9 ग्राहक सुरक्षा रेटिंग वाली कार खरीदना चाहते हैं इस सर्वे को स्कोडा ऑटो इंडिया ने कमीशन किया और एनआईक्यू बेसेस ने पूरा किया। भारत में 92 प्रतिशत ग्राहक क्रैश के लिए टेस्ट की गई और सेफ्टी रेटिंग की कार चाहते हैं। 47.6 प्रतिशत भारतीय कार में अन्य विशेषताओं से ज्यादा महत्व सुरक्षा को देते हैं। कार खरीदने के निर्णय में क्रैश-रेटिंग प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर है। कार खरीदने के निर्णय में फ्यूल एफिशियंसी तीसरे स्थान पर है। 91 प्रतिशत का मानना है कि सुरक्षा विशेषताओं के आधार पर कारों को प्रोत्साहन देना काफी प्रभावशाली होगा। बच्चों/पीछे की सीट पर बैठे लोगों के लिए पृथक सुरक्षा रेटिंग को लेकर केवल 30 प्रतिशत ग्राहक जागरुक हैं। कार खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा क्रैश रेटिंग 5-स्टार क्रैश रेटिंग है।
Image