भोपाल में 2 से 4 दिसंबर के बीच लगेगा विशाल कृषि मेला; नव तकनीक, जैविक उत्पादों और स्टार्टअप्स के लिए नए मौके • जैविक उत्पादकों के लिए बी2बी बी2सी मार्केट व्यवस्था • किसान सलाहकार बूथ और नई तकनीकों की प्रदर्शनी • किसान फार्मर व जैविक-प्राकृतिक कृषि पर विशेष जोर


भोपाल, 15 नवंबर 2022: मध्य प्रदेश भारतीय किसान संघ एवं युवा उड़ान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 2, 3 व 4 दिसंबर को भोपाल में एग्री एक्सपो इंडिया 2022 का आयोजन होने जा रहा है. कृषि विभाग मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश शासन, एमएसएमई एवं नाबार्ड के सहयोग से शहर के बिट्टन मार्केट ग्राउंड, अरेरा कॉलोनी में लगने वाले इस कृषि मेले में नव कृषि तकनीक, जैविक एवं प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण तथा ज्ञान सम्मेलन के साथ-साथ किसानों व कृषि स्टार्टअप्स के लिए भी नए अवसर खोले जाएंगे.  

नवकृषि तकनीक पर आधारित जैविक एवं प्राकृतिक कृषि मेले में प्रतिभागियों के लिए नए अवसरों का जिक्र करते हुए, आयोजक गोविंद जी ने बताया कि, "एग्री एक्सपो इंडिया 2022 में हिस्सा लेने वाले किसानों के लिए किसान सलाहकार बूथ, किसानों/आगंतुकों के लिए निःशुल्क कार्यशाला, विशेषज्ञ पैनल विषय विशेषज्ञ सम्मेलन, एवं भारतीय कृषि की नवीनतम तकनीक की प्रदर्शनी के साथ किसानों के लिए बी2बी और बी2सी बाजार मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम एक्सपो के माध्यम से कृषि क्षेत्र में अपना स्टार्टअप करने वाले युवाओं के स्टार्टअप आईडिया को प्रोमोट करने के साथ उनके उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके आलावा जैविक खेती करने वाले रजिस्टर्ड किसानों का एक समूह, आगंतुकों के साथ डिमांड और सप्लाई के गैप को कम करेगा." 

उन्होंने आगे कहा, "इतना ही नहीं, यहां फैमिली फार्मर्स भी मौजूद होंगे, जो आपके लिए जैविक उत्पादों की बिक्री करेंगे. इसके अतिरिक्त ज्ञान सम्मलेन के माध्यम से नई कृषि तकनीकों के जरिये मिट्टी की देखभाल आदि विषयों पर पद्मश्री से सम्मानित कृषि विशेषज्ञों की कीमती राय जानने समझने का अवसर मिलेगा. किसानों, स्टार्टअप वाले युवाओं और आगंतुकों के लिए नाबार्ड, कृषि विभाग आदि सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जारी रहेगी."

एग्री एक्सपो इंडिया में जैविक फूड स्टाल, ऑर्गेनिक प्रोसेस्ड फूड, जैविक कच्ची घानी तेल, गुड, जैविक अनाज, मसाले व दालें, चावल, शहद, चीनी, कॉफी, चाय आदि के साथ हस्तशिल्प, परंपरागत एवं स्वदेशी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस एक्सपो में प्रदेश व देशभर से हजारों किसानों के पहुंचने की उम्मीद है. वर्तमान में जैविक देसी बीज, जड़ी बूटियां एवं आयुर्वेद एक्सपो लोकेशन से अब तक करीब 100 से अधिक गाँव जुड़ चुके हैं. एग्री एक्सपो इंडिया 2022 को एक छत के नीचे सबसे आशाजनक संभावनाओं तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में देखा जा सकता है. 

इस तीन दिवसीय जैविक कृषि मेले में, कृषकों को विशेषज्ञों द्वारा नवकृषि तकनीकों से अवगत कराना, किसानों को भूमि व मौसमी परिस्थितियों, उन्नत किस्मों, फसलों के चयन, सही बीज दर, उर्वरकों का उपयोग, जल प्रबंधन एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के समुचित उपयोग द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के बारे में बताया जाएगा. इसके आलावा कृषि तकनीकों जैसे टपक सिंचाई, सूक्ष्म बूंद सिंचाई, जल प्रबंधन, पानी का सही मात्रा में उपयोग और पौधों को संतुलित रूप से पोषक तत्वों की पूर्ति कैसे हो इस पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला एंव लाइव डेमो का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं मृदा उर्वरा शक्ति की जांच करके फसल के लिए मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त करना तथा मिट्टी की हेल्थ को सुधारना जैसी जानकारियां दी जाएंगी. जबकि नव कृषि तकनीकों का उपयोग करके अधिक खर्च व श्रम को कम करने के साथ, कम लागत में अधिक उत्पादन करके कृषकों की होने वाली आय में वृध्दि करने के लिए प्रयास किये जाएंगे. 

इन तीन दिनों के दौरान जैविक बाजार को बढ़ावा देते हुए उत्पादकों एवं ग्राहकों के बीच बाजार संबंध बनाने पर जोर दिया जाएगा। जहां आपूर्तिकर्ता, भागीदार, संभावित नए ग्राहक एक दूसरे से आसानी से मिल सकेंगे. यहां मौजूद बाजार और उत्पाद सभी उत्पाद संगठनों व जैविक क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा. चूँकि यहां निर्माता कंपनी अपने उत्पादों को किसानों और मेले में आने वाले विजिटर्स के सामने प्रस्तुत करेंगे और बाजार का विश्लेषण भी करेंगे।

Comments
Popular posts
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
जयगुरुदेव 27.05.2023 प्रेस नोट उज्जैन (म.प्र.) *शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए* शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।
Image
अदाणी फाउंडेशन की टीम ने राजस्थान के मंहगाई राहत शिविर में सहयोग किया अदाणी फाउंडेशन टीम ने राजस्थान मंहगाई राहत शिविर अभियान में प्रशासन के साथ मिलकर किया ग्रमीणो का पंजीकरण
Image