सरदार पटेल दिव्यांग टूर्नामेंट में मिली सुविधाओं से खिलाड़ी प्रसन्न


 

लखनऊ, नवम्बर, २०२२।  लखनऊ में संपन्न हुए सरदार पटेल दिव्यांग राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों ने आयोजन के दौरान मिली सुविधाओं पर प्रसन्नता जताई है ।  इस टूर्नामेंट में देश भर से आयी बीस टीमों ने खिताब के लिए ज़ोर आजमाइश की थी।  इन सभी के ठहरने का इंतज़ाम शहर के विभिन्न ओयो होटलों में किया गया था।  

 जम्मू कश्मीर टीम के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि उन्हें ओयो टाऊनहॉउस होटल में ठहराया गया था जहां उनके लिए खाने पीने से लेकर आरामदायक कमरों का प्रबंध था जिसने उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की ।  

 हिमाचल प्रदेश आये दिव्यांग क्रिकेटर अजय कुमार ने भी ओयो होटल में मिली सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि होटल के कर्मचारियों ने उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी और उनकी सभी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए वो हमेशा तत्पर दिखे।  

ओयो होटल ने पिछले कुछ समय में खेल आयोजनों में विभिन्न सुविधाएं देकर अपनी एक अलग पहचान बनायी है।  हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया टूर्नामेंट, गुजरात में खेले गए नेशनल गेम्स और राजस्थान में आयोजित किये गए ग्रामीण ओलिम्पिक में ओयो ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए होटलों का प्रबंध किया था और उस अनुभव का लाभ इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान मिला।   

सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया गया था।  टूर्नामेंट में ४३ मैच खेले गए और जम्मू-कश्मीर की टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा को हरा कर खिताब जीता।

Comments
Popular posts
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image
भारत का पहला कस्टमाइज़्ड आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल और वेलनेस ब्रांड, वैदिक्स, प्रमुख रीजनल बाजारों तक पहुँच बढ़ाने के लिए तैयार है
Image
मेरा वातावरण पसंद है जो सबसे विशिष्ट है", पंकज आडवाणी, दुनिया के नंबर 1 बिलिंगर्ड्स और स्नूकर थैडी ।
Image
नए अध्ययन में सामने आया कि भारत में हर 10 में से 9 ग्राहक सुरक्षा रेटिंग वाली कार खरीदना चाहते हैं इस सर्वे को स्कोडा ऑटो इंडिया ने कमीशन किया और एनआईक्यू बेसेस ने पूरा किया। भारत में 92 प्रतिशत ग्राहक क्रैश के लिए टेस्ट की गई और सेफ्टी रेटिंग की कार चाहते हैं। 47.6 प्रतिशत भारतीय कार में अन्य विशेषताओं से ज्यादा महत्व सुरक्षा को देते हैं। कार खरीदने के निर्णय में क्रैश-रेटिंग प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर है। कार खरीदने के निर्णय में फ्यूल एफिशियंसी तीसरे स्थान पर है। 91 प्रतिशत का मानना है कि सुरक्षा विशेषताओं के आधार पर कारों को प्रोत्साहन देना काफी प्रभावशाली होगा। बच्चों/पीछे की सीट पर बैठे लोगों के लिए पृथक सुरक्षा रेटिंग को लेकर केवल 30 प्रतिशत ग्राहक जागरुक हैं। कार खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा क्रैश रेटिंग 5-स्टार क्रैश रेटिंग है।
Image
मध्य प्रदेश विपणन संघ और परिवहन एजेंसी की लापरवाही उजागर।
Image