दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी का एमएमटी कार्गो ट्रैफिक को संभालने का आँकड़ा 100 के पार


दिनांक 28-12-2022 को, दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण, कंडला ने वित्त वर्ष 2022-23 में 100 एमएमटी कार्गो ट्रैफिक को संभालने का लैंडमार्क पार कर लिया है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष की केवल 3 तिमाहियों में ही इस कीर्तिमान को पार करने वाला देश का पहला महापत्तन बन गया है। दीनदयाल पत्तन ने पिछले वित्त वर्ष की इसी संगत अवधि की तुलना में इस वर्ष 6.96% की वृद्धि दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि डीपीए ने यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष में दिनांक 11-01-2022 को हासिल की थी।

श्री एस.के.  मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष और श्री नंदीश शुक्ला, आईआरटीएस, उपाध्यक्ष ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने के सुअवसर पर टीम डीपीए के साथ साथ दीनदयाल पत्तन को अत्याधुनिक हैंडलिंग सुविधाओं से युक्त एक मेगा पोर्ट बनाने की दिशा में निरंतर समर्थन के लिए कर्मचारियों, श्रमिकों, ट्रेड यूनियनों, पोर्ट उपयोगकर्ताओं और हितधारकों को बधाई दी।

Comments
Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम संपन्न। मेगा इवेंट में सैकड़ों बालक बालिकाओं ने लिया भाग।
Image