महाकाल की नगरी में ग्राम पटेलों का महाकुंभ संपन्न ।


 उज्जैन स्थानी चिंतामन गणेश  आयोजित महाकुंभ में प्रदेश के जिलों से आए ग्राम पटेलों ने भाग़ लिया ।

जो सरकार से इस बात की मांग करेंगे की या तो ग्राम  पटेलों का पद सक्रिय करे या इसे समाप्त करे।

इसी मांग को लेकर ग्राम पटेलों का महाकुंभ उज्जैन के ग्राम चिंतामण गणेश मंदिर, स्थित महाकाल गार्डन पर आयोजित किया गया आयोजन से पूर्व  महाकाल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया ।

ग्राम पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने झाबुआ मेघनगर से आए ग्राम सरपंचों का साफा बांधकर एवं उनके जल चरण पखार कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पटेल महाकुंभ में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में ग्राम पटेलो ने भाग लिया ।

। ग्राम पटेल काफी लंबे अरसे से निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के गांव के लोगों की  सेवा करते आ रहे थे। किंतु सरकार ने सच्चे जनसेवक ग्राम पटेलों के साथ  न्याय नहीं किया है । ग्राम  पटेल सरकार की इस उपेक्षा पूर्ण नीति व अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि पुराने समय की व्यवस्था में जमीनों की राजस्व वसूली, जमीनों की नपति ,विवादित जमीनों के समझौते व ग्राम के विकास के कार्य इन के हाथों में  वर्तमान परिस्थिति में ये समस्त अधिकार शासन ने पटवारी के हाथों में सौंप दिए।

अपने अधिकारों के हनन को लेकर आदर्श ग्राम पटेल संघ के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया की राजस्व की वसूली सहित अन्य जमीन से संबंधित कार्यों को शासन द्वारा पटवारी के हाथों में सौंपना पटेल समुदाय के अधिकारों पर कुठाराघात   है । इन्हीं मांगों को  लकेर  प्रदेश के सभी ग्राम पटेल आगामी 24 दिसंबर को भोपाल मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

 इसको लेकर प्रदेशभर के ग्राम पटेलों को भोपाल आने का आग्रह किया है।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image