महाशिवरात्रि पर लोडिंग मेटाडोर एसोसिएशन ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी का वितरण किया व 1100 दीपक प्रज्वलित किये।



उज्जैन । महाशिवरात्रि पर उज्जैन में एक नया विश्व रिकॉर्ड 18 लाख 82 हजार दीपक जलाकर बनाया है  वही ज्यादा जगह समाजसेवी संस्थाओं ने भी दीपक शहर  में दीपक प्रज्वलित किए गए।

उज्जैन मेटाडोर एसोसिएशन रणकेश्वर धाम द्वारा भी 1100  दीपक प्रज्वलित किये व साथ ही देशभर से पधारे श्रद्धालुओं को 9 क्विटल खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोडिंग मेटाडोर एक्शन के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने जानकारी देते बताया कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी एसोसिएशन के सदस्यों की मदद से आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर गोपाल राठौर ,मान सिंह पवार, मनीष ठाकुर ,नरेंद्र माली, मनोज मालवीय आदि मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image