उज्जैन विगत वर्ष दीपावली पर्व पर अयोध्या वमें 15 लाख 76 हजार दीए जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया था। जिसे महाशिवरात्रि पर्व पर मोक्षदायिनी पुण्य सलिला शिप्रा के तट पर 18लाख 82हजार299 दीए रोशन कर तोड़ते हुएनया कीर्तिमान बनाया।
इस भव्य अलौकिक सौंदर्य को लाखों की संख्या में लोगों ने अपलक निहारा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने इस अद्भुत कल्पना तीत दृश्य की ड्रोन से दीयों की गिनती कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की घोषणा की इस दौरान संपूर्ण राम घाट, दत्त अखाड़ा घाट ,सुनहरी घाट, भूखी माता घाट, केदारेश्वर घाट जय श्री महाकाल के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। इस बीच आतिशबाजी व लेजर शो भी हुआ जिसे लोगों ने अपलक निहारा गिनीज वर्ल्ड की टीम ने कीर्तिमान संबंधित प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया। शिव ज्योति अर्पणम के नाम से हुए भव्य दीपोत्सव मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक दिखाई देने के साथ ही आस्था , आल्हा द आत्मीयता से भरे इस सुखद पल कें मुख्यमंत्री सहित लाखों लोग साक्षी बने ।
शिप्रा तट के अलावा शहर के हर मंदिर, प्रमुख मार्गों व प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्वलित कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।