बड़नगर ।विगत दिवस घट्टिया तहसील स्थित पान बिहार शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राहुल राठौड़ के द्वारा पत्रकार अजय नीमा के साथ किया गया अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध होकर बड़नगर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के बड़नगर आगमन पर पानबिहार में डॉक्टर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की गई,इस दौरान जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला से भी चर्चा की गई व कार्रवाई की मांग की जिस पर जिला अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
अब देखना होगा कि मामला प्रभारी मंत्री तक पहुंच गया है तो इस सत्ता के नशे में चूर डॉक्टर राहुल राठौर पर क्या कार्रवाई की होती है , नहीं तो 5 दिन में कार्यवाही नही हुई तो पूरे जिले के पत्रकार घट्टिया में एसडीएम कार्यालय या पानबिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व प्रशासन की।
Bait:-जगदीश देवड़ा प्रभारी मंत्री उज्जैन।