मीडिया स्टेटमेंट

 



आपको यह बताते हुए हमें ख़ुशी हो रही है कि सभी हितधारकों ने एक साथ आकर हिमाचल प्रदेश राज्य में ढुलाई भाड़ा दर को लेकर चल रही चर्चाओं का सौहार्दपूर्ण हल निकाल लिया है। एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और इससे जुड़े हुए सभी हितधारकों के लिए यह परिणाम सकारात्मक है। आपको यह सूचित करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है कि, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स अपनी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप कदम उठाते हुए, हिमाचल प्रदेश में गगल और दाड़लाघाट प्लांट में कल से अपने काम फिर से शुरू करेंगे। कल से अंबुजा सीमेंट्स के दाड़लाघाट प्लांट और एसीसी के गगल प्लांट के लिए नया ढुलाई भाड़ा दर 12 टन के सिंगल एक्सल ट्रकों के लिए 10.30 रूपए प्रति टन प्रति किमी होगा। इसके पहले यह भाड़ा दर एसीसी के गगल के लिए 11.41 रूपए और अंबुजा सीमेंट्स के दाड़लाघाट यूनिट्स के लिए 10.58 रूपए था। इन दोनों यूनिट्स में मल्टी एक्सल 24 टन ट्रकों के लिए नया दर 9.30 रुपये प्रति टन प्रति किलोमीटर होगा। इससे ढुलाई दर कुल मिलाकर 10-12 फीसदी से कम होगा, हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों के लिए यह कमी फायदेमंद रहेगी।


एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के गगल और दाड़लाघाट प्लांट हिमाचल प्रदेश राज्य में सबसे बड़ी औद्योगिक इकाइयों में से एक हैं। रोजगार प्रदान करने और राज्य की आर्थिक व्यवहार्यता में उनका काफी बड़ा योगदान है। दोनों प्लांट के फिर से शुरू हो जाने से राज्य के आर्थिक, सामाजिक और समग्र विकास में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, उप-समिति के सदस्यों, हिमाचल प्रदेश के सरकारी मंत्रालयों और परिवहन संघों के हम आभारी हैं कि उन्होंने सभी हितधारकों और हिमाचल प्रदेश राज्य के समग्र हित में यह पहल की। ढुलाई भाड़ा दरें संबंधित सरकारी प्राधिकरणों के मार्गदर्शन के अनुसार हैं।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image