उज्जैन सनातन परंपरा के अनुसार होली पर्व का बड़ा महत्व है ।इसी श्रंखला में मंगलवार को उज्जैन शहर से 20 किलोमीटर दूर महिदपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण की पुनीत मित्र स्थली नारायणा धाम में मथुरा व बरसाना की तर्ज पर विजय सिंह गौतम के नेतृत्व में 151 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से होली खेली गई ,इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नारायणा धाम पहुंचे तथा फूलों से खेली जा रही होली में भाग लेकर आनंद लिया ।फूलों से खेली गई इस होली का एसआर चैनल के माध्यम सेसीधा प्रसारण किया गया।
मथुरा और बरसाना की तर्ज पर नारायणा धाम में बरसे फूलों के रंग। 151 क्विंटल फूलों से खेली गई होली, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।