बिग बॉस की तर्ज पर शो करेंगे टिकट टू बॉलीवुड निर्माता निर्देशक राजेश कुमार।



दिल्ली : इनवर्थ एंटरटेनमेंट के बैनर निर्माता निर्देशक राजेश कुमार बहुत जल्द बिग बॉस की तर्ज पर वेब रियलिटी शो टिकट टू बॉलीवुड करने जा रहें हैं।जिसकी शूटिंग दिल्ली नोएडा में आगामी 13 अप्रैल से की जायेगी।यह अनुमानित 25 एपिसोड्स का वेब रियलिटी शो होगा। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म सिनेब्लो पर रिलीज होगी।राजेश कुमार ने बताया कि यह बेहद ही रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर वेब शो होगा।जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरें नजर आयेंगे।

राजेश कुमार इस वेब रियलिटी शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं।निर्माण से पूर्व चर्चा जोरों पर हैं कि टिकट टू बॉलीवुड दर्शकों को काफी पसंद आयेगा। उम्मीद जताई जा रहीं हैं, यह वेब रियलिटी शो डिजीटली सुपरहिट साबित होगी। कारण आज के समय में बड़ी - बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रहीं हैं। ऐसे में राजेश कुमार सिनेब्लो पर बेहद ही आकर्षक, रोमांचक और मनोरंजक से भरपूर कंटेंट लेकर आने वालें हैं। टिकट टू बॉलीवुड की शूटिंग दिल्ली नोएडा में अनुमानित चार दिनों तक होगी।जो उच्च गुणवत्ता के साथ निर्मित की जाएगी। इस शो के लेखक शिव कुमार बालग्रामी व दीपक भगत, टेक्निकल टीम परमिंदर सिंह होलकर,अमर सिंह, आशीष बांगरी, मोहित धवन,हिमांशु,नावेद अख्तर,धर्मेंद्र कुमार,कास्टिंग डायरेक्टर पूजा रघुवंशी, राम कुमार एवं आदित्य चावड़ा हैं।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image