'अंकित ग्राम', सेवाधाम अजीज के संस्थाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक डाॅ. वेद प्रताप वैदिक का आर्य समाज की यज्ञ विधि मंत्रोच्चार के साथ संस्कार अग्नि दिल्ली स्थित लोधी श्मशान में किया गया। इस अवसर पर देश विदेश के लब्ध प्रतिष्ठित गणजनों, अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रमुख एवं राजनैतिज्ञों आदि सहित सेवा धाम की ओर से सुधीर भाई द्वारा वैदिक दादा के निज निवास पर अंतिम दर्शन कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
सेवाधाम के अध्यक्ष डाॅ. वेद प्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन* *दिल्ली स्थित लोधी क्रेमेटोरियम में आर्य समाज की यज्ञ विधि से हुआ अग्नि संस्कार*