बिछ डो द (खालसा) में दम तोड़ती नल जल योजना, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामवासी। ठेकेदार व अधिकारी यों के कान पर नहीं रेंग रही जूं।


उज्जैन  हर घर नल योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है। सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध  कराने की बात कही गई थी। ताकि देश के किसी भी नागरिक को पीने के पानी के लिए कहीं भी दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े।प्रधान मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया था कि जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचना चाहिए और 'कोई भी वंचित नहीं रहे । ' 

वही इस योजना के प्रचार-प्रसार में करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं ।

बावजूद इसके योजना कागजों से उतरकर धरातल पर आज तक नहीं आ सकी। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण घट्टिया तहसील के 8 से 10हजार की आबादी वाले ग्राम बिछदोड( खालसा) में गहराता जल संकट ,यहां इस जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के चलते दम तोड़ती नजर आ रही है ।गांव में 3 टंकियां बनी हुई है जिसमें करोड़ों की लागत से बनी एक टंकी पूरी तरह से सफेद हाथी साबित हो रही है ।यहां ना तो विद्युत ट्रांसफर भी लगा है नहीं जल प्रदाय की कोई व्यवस्था है दूसरी टंकियों में पानी भरने के लिए 15 हॉर्स पावर की मोटर के स्थान पर 10 हॉर्स पावर  की मोटर लगी है जिससे टंकी भरने में परेशानी के कारण पेयजल की किल्लत आ रही है ।पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर सरपंच द्वारा कई बार अधिकारियों व ठेकेदार को सचेत किया गया किंतु आज तक इस ओर इनका ध्यान नहीं गया ।आक्रोशित ग्राम वासियों ने समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय पर जाकर मटके फोड़कर प्रदर्शन करने की बात कही इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image