गल गल महादेव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब। आस्था और मन्नत की यात्रा परंपरा, धधकते अंगारों पर निकले मन्नतधारी।


उज्जैन घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद (खालसा) में धुलेंडी पर्व पर परंपरा अनुसार लगने वाले गलगल महादेव मेले मेंआस्था व व्रत की अनूठी परंपरा के चलते दहकते अंगारों पर निकले सैकड़ोंश्रद्धालु।

गलगल महादेव मेला इस वर्ष नवीनता और भव्यता को लिए हुए नजर आया। 

 महादेव मंदिर पर सदियो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए10 फीट तय किए गए चुल में धधकते अंगारों पर से मन्नत धारी ऐसे चले जैसे वे धधकते हुए अगरों पर ना चलते हुए मानो फूलों पर चल रहे हो। चूल चलने वाले श्रद्धालुओं में महिला पुरुष व बच्चों में काफी उत्साह  व विश्वास नजर आया।

  गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आसपास के गांव से बड़ी संख्या  में श्रृदालु मेले में पहुचे।

 इस वर्ष मैंले में बाहर से आने वाले दुकानदारों को  दुकानें तथा झूले वाले व अन्य मनोरंजन के साधन वालों को स्थान  निशुल्क उपलब्ध कराया गया, मेले में  सुरक्षा की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही ताकि मेले में किसी प्रकार की असुरक्षा की स्थिति पैदा ना हो वहीं पार्किंग एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई इस वर्ष ग्राम पंचायत बिछडोद खालसा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, बिछडोद ईस्त मुरार पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच हनुमंत सिंह कुमर्डी, चंद्र विजय सिंह छोटू बना व नगर महामंत्री इंदौर निक्की करोसिया के सामूहिक प्रयास से मेले के स्वरूप में भव्यता नजर आई वही मेले में आने वाले लोगों में काफी उत्साह व उमंग दिखाई दी।

Comments
Popular posts
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
Image
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
अंकित अरोड़ा एण्डटीवी के ‘येशु‘ में शरारती शैतान के रूप में नजर आयेंगे
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image