गल गल महादेव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब। आस्था और मन्नत की यात्रा परंपरा, धधकते अंगारों पर निकले मन्नतधारी।


उज्जैन घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद (खालसा) में धुलेंडी पर्व पर परंपरा अनुसार लगने वाले गलगल महादेव मेले मेंआस्था व व्रत की अनूठी परंपरा के चलते दहकते अंगारों पर निकले सैकड़ोंश्रद्धालु।

गलगल महादेव मेला इस वर्ष नवीनता और भव्यता को लिए हुए नजर आया। 

 महादेव मंदिर पर सदियो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए10 फीट तय किए गए चुल में धधकते अंगारों पर से मन्नत धारी ऐसे चले जैसे वे धधकते हुए अगरों पर ना चलते हुए मानो फूलों पर चल रहे हो। चूल चलने वाले श्रद्धालुओं में महिला पुरुष व बच्चों में काफी उत्साह  व विश्वास नजर आया।

  गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आसपास के गांव से बड़ी संख्या  में श्रृदालु मेले में पहुचे।

 इस वर्ष मैंले में बाहर से आने वाले दुकानदारों को  दुकानें तथा झूले वाले व अन्य मनोरंजन के साधन वालों को स्थान  निशुल्क उपलब्ध कराया गया, मेले में  सुरक्षा की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही ताकि मेले में किसी प्रकार की असुरक्षा की स्थिति पैदा ना हो वहीं पार्किंग एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई इस वर्ष ग्राम पंचायत बिछडोद खालसा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, बिछडोद ईस्त मुरार पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच हनुमंत सिंह कुमर्डी, चंद्र विजय सिंह छोटू बना व नगर महामंत्री इंदौर निक्की करोसिया के सामूहिक प्रयास से मेले के स्वरूप में भव्यता नजर आई वही मेले में आने वाले लोगों में काफी उत्साह व उमंग दिखाई दी।

Comments
Popular posts
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image