नागपुरी म्यूजिक वीडियो जन्मों जनम किया गया रिलीज।


रांची : अनीशा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर नागपुरी म्यूजिक वीडियो जन्मों जनम रिलीज किया गया।जो एक रोमांटिक नागपुरी म्यूजिक वीडियो हैं।जिसमें अभिनेता विक्रम नागिया और अभिनेत्री दीपाली गुप्ता ने अभिनय किया हैं।ऑडियो और वीडियो दोनों ही बेहद ही शानदार बना हैं।बात करें ऑडियो की तो इस गीत को पवन रॉय और ज्योति साहू ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।वहीं गीतकार अमित तिर्की व विक्रम नागिया हैं।वहीं म्यूजिक अमित तिर्की और लव लेस्ली का हैं।यह गीत अमित तिर्की स्टूडियो में तैयार किया गया हैं।जिसका ऑडियो मिसिंग प्रवीण ने किया हैं।

अगर बात करें वीडियो की तो वीडियो के निर्देशक विक्रम नागिया,निर्माता मनीष तिर्की,कैमरामैन रुद्रा रंजीत,पोस्ट प्रोडक्शन और कलरिस्ट संजय टोप्पो,पोस्टर डिजाइन अमित सिन्हा,कॉस्ट्यूम डिजाइनर इमरान नर्गिस, मैक अप आर्टिस्ट चरणजीत और प्रोडक्शन मैनेजर सुमित महली हैं।

निर्माता मनीष तिर्की ने बताया कि यह म्यूजिक वीडियो नागपुरी दर्शकों के अनुसार तैयार की गई हैं।जिसका ऑडियो कर्णप्रीय एवं वीडियो आकर्षक हैं।उन्होंने बताया कि अनीशा म्यूजिक हमेशा से सबसे बेहतरीन और अलग कंटेंट का निर्माण करते आ रहीं हैं।जिसे दर्शक काफी पसंद भी करते हैं।अनीशा म्यूजिक के कई गाने सुपरहिट हैं,जो दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया हैं।उम्मीद हैं जन्मों जनम भी दर्शकों को पसंद आयेगा और यह सुपरहिट गाना साबित होगा।

Comments
Popular posts
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image