अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रताप वैदिक को समर्पित* *दिव्यांगजन परीक्षण-चिकित्सा शिविर सम्पन्न*



‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम अध्यक्ष डाॅ. वेद प्रताप वैदिक की पावन स्मृति में जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवम् निःशक्तजन कल्याण, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र उज्जैन के सहयोग से दिव्यांगजनों हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया। संस्था द्वारा यह शिविर संस्थाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रताप वैदिक को समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि इस विशेष शिविर में 130 (लोकोमोटर दिव्यांग, मंद दृष्टि, दृष्टिहीनता, श्रवण श्रति, मानसिक मंदता, मानसिक रूग्णक एवं बहु दिव्यांग) के पहचान एवं चिन्हांकन उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए। इस अवसर पर पर जिला चिकित्सालय उज्जैन से मनोरोग, मेडिसिन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, शल्य क्रिया, दंत रोग, क्लििनिकल सायकोलोजिस्ट, काउंसलर, हेल्थ एजुकेटर, एन.एम.ए. आदि विभाग से संबंधित चिकित्सक डाॅ. अजय निगम, डाॅ. रानी थानी, डाॅ. सुधीर राठौर, डाॅ. दिनेश यादव, डाॅ. श्रीमती अदिती सिंह, डाॅ. ए.एल. अग्रवाल, डाॅ. नीतराज गौड़, डाॅ. विचित्रा पंवार, डाॅ. पंकज टांक, डाॅ. पूनम दूबे, श्री अशोक शर्मा, सुश्री सांईमित्रा चैहान, मनोज टांकले, नारायण अकेला, दशरथ सिंह परमार, विनोद शर्मा आदि एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र की सहयोगी टीम आदि ने अपनी सेवाऐं प्रदान की। इस शिविर को सफल बनाने में सुधीर भाई के नेतृत्व में श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, प्रो. रमनी रंजन पाणिग्राही, डाॅ. मनीष शर्मा, शैलेन्द्र कुमावत, प्रकाश पाटीदार, रूपाली पाटिदार, विवेक तिवारी, अवंतिका, ज्योति कुशवाह आदि सहित आश्रम के सम्पूर्ण सेवा सारथियों ने सहयोग किया।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image