15 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही आस्था और विश्वास की 118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा को लेकर उज्जैनी सेवा समिति के संरक्षक घनश्याम पटेल ने आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि उज्जैनी सेवा समिति पिछले 25 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य करती आ रही है। प्रतिवर्ष अनुसार आगामी 15 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही पंचकोशी यात्रा के सभी पढ़ावों पर पंचकोशी यात्रियों को निशुल्क भोजन प्रसादी की सेवा प्रदाय की जाएगी। 15 अप्रैल को पिंगलेश्वर पढ़ाव की भोजन व्यवस्था प्रमुख सचिव मुरलीधर तोतला श्रीमती संतोष तोतला के नेतृत्व में की जाएगी, 16 अप्रैल को करोहन पड़ाव की संपूर्ण व्यवस्था पढ़ा व प्रमुख विश्वजीत सिंह श्रीमती डॉक्टर संगीता सिंह राठौर के नेतृत्व में होगी, 17 अप्रैल को अंबोदिया पढ़ा व की संपूर्ण व्यवस्था कोषाध्यक्ष नौतन चेतनानी श्रीमती धनवंती चेतना एवं चंद्रशेखर श्रीमती विजया खन्ना रजत द्वारा देखी जाएगी वहीं 18 अप्रैल पड़ाव की व्यवस्था निरंजन महेश्वरी एवं उमेश श्रीमती विनीता गुप्ता द्वारा तथा 19 अप्रैल के अंतिम पड़ाव उंडासा की व्यवस्था कैलाश श्रीमती लता अग्रवाल के द्वारा की जावेगी।
आगे आप ने बताया कि शहर के प्रमुख समाज सेवी संस्था उज्जयिनी सेवा समिति की ओर से जनसेवा के 25 वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव पर सहयोगी संस्थाओं का सम्मान समारोह आगामी 14 अप्रैल को महामंडलेश्वर शांति स्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में तथा कैबिनेट मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन, विशेष अतिथि डॉ सत्यनारायण जटिया पूर्व केंद्रीय मंत्री, अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन, पारस जैन विधायक उत्तर, महापौर मुकेश टटवाल, श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष, अनिल कुमार पूर्व डीजी लोकायुक्त, पंडित आशीष गुरु पुजारी महाकालेश्वर मंदिर ,पंडित अशोक जी भट्ट मुख्य पुजारी श्री गणेश मंदिर खजराना, पंडित भोले जी मुख्य पुजारी मैहर माता मंदिर मैहर, उज्जैनी सेवा समिति के संरक्षक श्री एमपी मानसिंह का सुप्रसिद्ध उद्योगपति, मार्गदर्शक जगदीश जी अग्रवाल उज्जैन विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष, मार्गदर्शक श्री ईश्वर पटेल अध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद उज्जैन ,की उपस्थिति में होने जा रहा है।