*द बर्निंग ट्रेन* डेमू ट्रेन के इंजन व एक डब्बे में लगी भीषण आग। रतलाम रेलवे जोन में मचा हड़कंप ।


   

रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में उस समय आग लग गई जब ट्रेन प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों ने ट्रेन के इंजन से धुआं उठते देखा, तो वे स्टेशन पर ही ट्रेन से नीचे उतर गए।

कुछ ही देर में इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा हुआ था।

 समय रहते लोगों ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और नीचे उतर गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

घटना में यात्रियों की समझदारी और सूझबूझ के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन इस घटना के बाद रतलाम रेलवे झोन में हड़कंप मच गया है ।


घटना के बाद इंजन और जिस  डब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग किया जा रहा है इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा ।

Comments
Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image