जयगुरुदेव 27.05.2023 प्रेस नोट उज्जैन (म.प्र.) *शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए* शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।





शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।

Comments
Popular posts
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image