जयगुरुदेव 27.05.2023 प्रेस नोट उज्जैन (म.प्र.) *शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए* शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।





शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।

Comments
Popular posts
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
घटिया जनपद के प्रथम सम्मिलन में हुआ समिति का गठन श्रीमती कराड़ा अध्यक्ष डॉ.भगवान सिंह उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित।
Image
अब मध्य प्रदेश में होगी वास्तविकता की बात, वाभापा को मिलेगा जनता का साथ – डॉ वरदमूर्ति मिश्र
Image
मानसून में हीरे की विशेष देखभाल -डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के विशेषज्ञों ने दिए आवश्यक सुझाव-
Image
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत तीसरे फसल बीमा सप्ताह जागरूकता अभियान की घोषणा किसान समुदायों का समर्थन करने के लिए 5 राज्यों में व्यापक जागरूकता गतिविधियां आरंभ
Image