घर निर्माण संबंधी प्रक्रिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, एसीसी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समुदायों को सक्षम बनाने का प्रयास



संपादक के लिए सारांश

केंद्र और राज्य सरकार के ग्रामीण आवास कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ को एसीसी की ओर से पूरा सपोर्ट

जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 10 गांवों में 500 से अधिक लाभार्थियों को गृह निर्माण के बारे में प्रदान की महत्वपूर्ण जानकारी और सहायता


मध्य प्रदेश, 10 मई, 2023- अदाणी सीमेंट की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी और अदाणी समूह का हिस्सा एसीसी लिमिटेड ने केंद्र और राज्य सरकार की ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ पहल को लगातार सपोर्ट किया है। इस पहल का उद्देश्य कच्चे और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले लोगांे को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घर उपलब्ध कराना है।


गाँव के सरपंच और गाँव के सचिव की मदद से कंपनी ने विविध स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जहाँ तकनीकी टीम के सिविल इंजीनियरों ने संयंत्र के पास के गाँवों का दौरा किया और निर्माण प्रथाओं और अन्य निर्माण-संबंधी पहलुओं पर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस दौरान 10 गांवों में 500 से अधिक लाभार्थियों को बहुमूल्य जानकारी और गृह-निर्माण को लेकर सहायता प्रदान की गई।


एसीसी की तकनीकी टीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करना है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों की आवास आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए सरकार के बजटीय अनुदान का बेहतर तरीके से उपयोग करना भी है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ में एसीसी का योगदान एक ऐसे समाज के निर्माण का प्रयास करना है, जहां लोगों को बेहतर और समान सुविधाएं मिले।

Comments
Popular posts
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image