एक बार फिर वरिष्ठजनों की मुस्कान बनी बीइंग जिम्मेदार; नया डे केयर सेंटर शुरू



इंदौर, 20 मई, 2023: इंदौर स्थित समाजसेवी संस्थान, बीइंग जिम्मेदार ने शनिवार 20 मई, 2023 को बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से चिकित्सक नगर, रहवासी संघ में नया डे केयर सेंटर शुरू किया। इस संस्था का दृष्टिकोण आपके जीवन के 60 साल या उससे अधिक का तजुर्बा रखने वाले बुजुर्गों को खुशनुमा माहौल और उनके हम्म्रॉन्स का साथ प्रदान करना है। इस प्रकार, वे प्रतिदिन केंद्र में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के साथ ही कैरम, तम्बोला, शतरंज, लूडो, एक्यूप्रेशर और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य कई दिलचस्प गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।


डे केयर सेंटर के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "मैंने कहानियां पढ़ीं कि किसी के जीवन में खुशियां बिखेरने के लिए ईश्वर ने अपने दूतों को अपने माध्यम से हमारे पास संभावना हैं, बीइंग जिम्मेदार हमारे लिए वहीं दूत बन गए हैं। यह सत्य है। है कि हम अपने हमउम्रों के साथ जो सुखद अनुभव करते हैं, वह कहीं और कम ही देखने को मिलता है। केंद्र में हमें एक-दूसरे के साथ से हर दिन खुशनुमा माहौल मिलेगा। ऐसे में, मैं इसे अपना दूसरा घर भी कहूं, तो भी कोई हर्ज नहीं है।"


बीइंग रेस्पॉन्सिबल की सुरभि चौरसिया ने कहा, "सेंटर में उपस्थित होने के बाद सदस्यों के चेहरों पर जो खुशी देखने को मिलती है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए लगभग असंभव है। यही वजह है कि संस्था हमेशा से ही वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान बनने की कोशिश करती आ रही है। विगत दस वर्षों से इस गरिमा को बनाए रखने वाला बीइंग रेस्पॉन्सिबल आगे भी इसे बनाए रखने के लिए तत्पर है। संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे पहले दो डे केयर सेंटर्स को मिली प्रतिक्रिया और प्रशंसा ने हमें नए सेंटर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। उम्मीद करते हैं कि यह सेंटर भी हमारे परिवार के सबसे अहम् सदस्यों के आशीर्वाद से लम्बे समय तक फलता-फूलता रहेगा।"


आरोपित है कि बीइंग रेस्पॉन्सिबल का पहला डे केयर सेंटर महालक्ष्मी नगर स्थित पायोनियर कॉलेज में हैं। हाल ही में, यानी 15 मई को इस सेंटर के सफलतम 10 साल पूरे हुए, जिसके हर्ष के रूप में 'मुस्कराहट का एक दशक' कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदस्यों ने इस कार्यक्रम में संगीत, विशेष ड्रेस, स्पॉट एक्ट, कविता, गेम्स और क्विज़ जैसी कई गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। साथ ही, दूसरा सेंटर खजराना स्थित शुभ-लाभ रेसिडेंसी में स्थित है। इन सेंडरों में उपस्थिति दर्शकों न सिर्फ हर दिन यहां इंडोर एक्टिविटीज का लुफ्तते हैं, बल्कि निश्चित समय में होने वाली प्रविष्टियों में वृद्धि-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं।

Comments
Popular posts
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
जयगुरुदेव 27.05.2023 प्रेस नोट उज्जैन (म.प्र.) *शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए* शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।
Image
अदाणी फाउंडेशन की टीम ने राजस्थान के मंहगाई राहत शिविर में सहयोग किया अदाणी फाउंडेशन टीम ने राजस्थान मंहगाई राहत शिविर अभियान में प्रशासन के साथ मिलकर किया ग्रमीणो का पंजीकरण
Image