प्योर ईवी ने लॉन्च किया अपना नया शोरूम इंदौर में, श्री राम ईवी

 


  

प्योर ईवी , इंदौर के विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में देश का  प्रवर्तक EV2W OEMS का  उद्घाटन किया गया।इस नए ईवी डीलरशिप शोरूम को इंदौर शहर मै खोला गया। यह शोरूम आपको प्रीमियम सेंटर का अनुभव देता है और यहाँ पर काफी ज्यादा रेंज में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर प्योर ब्रांड के  देखने को मिलते है।  यह स्थित है हवा बंगला रोड , विपरीत हरी धाम मंदिर के , कुंदन नगर, इंदौर में। 

डीलरशिप्स के अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से प्योर ईवी, न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी ईवी2डब्ल्यू की 60,000 से अधिक डिलीवरीज़ का सराहनीय आँकड़ा पार कर चुका है। कंपनी ने तेलंगाना में 1,00,000 वर्गफुट में फैली हुई फैक्ट्री की स्थापना की है, जिसमें व्हीकल और इन-हाउस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग डिविज़न्स शामिल हैं। कंपनी की योजना 120,000 यूनिट्स की वार्षिक वाहन उत्पादन क्षमता और 0.5 GWh की वार्षिक बैटरी उत्पादन क्षमता सहित 2,00,000 वर्ग फुट फैसिलिटी का विस्तार करने की है, जो वित्त वर्ष 2024 के अंत तक तैयार हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्योर ईवी ने हाल ही में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल- ecoDryft और ePluto 7G Pro, प्योर ईवी की बेस्ट सेलिंग 7G मॉडल का एडवांस वर्जन है, लॉन्च की है।

प्योर ईवी की इंदौर में हुए इस डीलरशिप की ओपनिंग पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्योर ईवी, मिस्टर रोहित वडेरा ने कहा कि " इंदौर का इतिहास शुरुआत से ही प्रमुख और समृद्ध रहा। उद्योग और व्यापार के मामले में इंदौर प्रमुख केंद्र रहा। हाल ही मैं ऑटो उद्योग मैं एक उछाल को अनुभव किया गया। इंदौर की भौगोलिक संरचना के फायदे के कारण इंदौर मैं सबसे विशाल ट्रक का ट्रांसपोर्ट है। संपन्नता के कारण आने वाले समय में भी मध्यप्रदेश ऑटो सेक्टर मै अपना योगदान देने के लिए भी कार्यरत है। ये डीलरशिप का उद्घाटन राज्य में नौवीं बार रहा। कम्पनी अपनी उपस्थिति को बनाए रखने के लिए और विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

विशेष रूप से हुए इस लॉन्च के लिए हम  रोमांचित है  क्योंकि इसे मध्य प्रदेश, के  सीएम मिस्टर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उद्घाटित किया गया  क्योंकि मध्य प्रदेश ऐसे कुछ राज्यों में से है जोकि समर्पित है इलेक्ट्रिक वेचिकल्स (EV) पॉलिसी को लेकर .यह पॉलिसी बनाती है अनुकूल वातावरण में ग्रोथ और प्रोस्पेरिटी टिकाऊ ईवी पारिस्थितिकी तंत्र। हम उत्साहित है वातावरण के अनुकूल ट्रांसपोटेशन  के विकल्प को क्षेत्र में लाने के लिए।

तकनीकी पहलुओं और इन हाउस विकसित प्रोडक्ट के महत्व और सर्विस नेटवर्क पर मिस्टर रोहित वडेरा ने प्रकाश डालते हुए कहा की  " प्योर ईवी ने मजबूत टीम प्रोडक्ट के डिजाइन का विकास किया अपने रिसर्च और डेवलपमेंट केन्द्र मै। रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी  में होने वाली मुख्य गतिविधियां संरेखित की गई है ध्यान में रखते हुए औसत भारतीय ग्राहक को। एक अग्रणी इंडस्ट्री होने की वजह से सभी प्रकार के जरूरी टूल्स और उपकरण अभ्यास में लाए गए । आर्ट और वर्कशॉप की स्थापना के माध्यम से। यह सुनिश्चित किया गया की कम्पनी बेहतर सेल्स सर्विस का अनुभव देगी अपने सम्मानित कस्टमर्स को।

प्योर ईवी आज के समय में एक अग्रणी EV2W ब्रांड्स में से एक है और यह तेजी से विस्तार कर रहा है अपने डीलरशिप और नेटवर्क का देश भर में।

Comments
Popular posts
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
KOOKU OTT APP LAUNCHES LATEST WEB SERIES ‘CHICKEN CURRY’ FOUR EPISODE SERIES IS A MIX OF ROMANCE, DRAMA AND REVENGE
Image