डॉ. कृष्‍णा सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक ‘गॉड इज लव’ का लोकार्पण



आज कैबिनेट मंत्री मा. जनरल वी.के. सिंह जी ने अंग्रेजी की वरिष्ठ लेखिका डॉ. कृष्‍णा सक्सेना की सद्यःप्रकाशित पुस्तक ‘गॉड इज लव’ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि यह पुस्तक हमें भगवान से रूबरू करवाती है। उन्होंने कहा कि पुस्तक हमें परस्पर प्रेम और सद्‍भाव का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि डॉ. सक्सेना 94 वर्ष की अवस्‍था में पुस्तक लिखकर हम सभी को प्रेरणा दे रही हैं। आज के युवा वर्ग को इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

जनरल सिंह ने कहा कि इस पुस्तक ने उन्हें बहुत प्रेरणा दी है।

श्रीमती सक्सेना ने कहा कि यह पुस्तक उन्होंने बीमारी के समय लिखी।

माँ भगवती की कृपा से वो रुकी नहीं और बिना रुके पुस्तक पूरी की। उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी को मोबाइल व टी.वी. कम करके पुस्तकें लिखनी चाहिए।

श्रीमती कृष्‍णा सक्सेना ने मीडिया से सीधी बातचीत भी की।

धन्यवाद ज्ञापन प्रकाशक श्री प्रभात कुमार ने किया।

कार्यक्रम में श्रीमती रेनू, श्रीमती मंगला व श्रीमती भारती सिंह ने सहभागिता की। प्रकाशक प्रभात कुमार व पीयूष कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्मक्रम का संचालन श्रीमती पूजा ने किया।

Comments
Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम संपन्न। मेगा इवेंट में सैकड़ों बालक बालिकाओं ने लिया भाग।
Image