भोजपुरी फिल्म पैजनिया का मुहूर्त संपन्न,शूटिंग बिहार में बहुत जल्द



मुंबई : एसआरजी सिनेविजन के बैनर तले निर्मित होने जा रहीं भोजपुरी फिल्म पैजनिया का मुहूर्त संपन्न हुआ।जिसकी शूटिंग बिहार में बहुत जल्द की जायेगी।फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता स्टाइलिश स्टार राज सिंह राजपूत और अभिनेत्री नीतू मौर्या हैं।अन्य प्रमुख कलाकारों में उदय श्रीवास्तव,शमशेर खान,राज यादव,सरफराज खान,आनंद मोहन,आरके गोस्वामी,मणि भूषण सिंह,जितेंद्र झा,अवधेश यादव व्यास,नवीन नौजवान,मोहित गौतम,वर्षा रानी सहित अन्य भी होंगे।मुहूर्त के दौरान टीम के अन्य सदस्य और कलाकार भी मौजूद रहें।फिल्म को लेकर पूरी टीम उत्साहित हैं।यह एक एक्शन रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित पारिवारिक फिल्म हैं।ज्ञात हो कि राज सिंह राजपूत और नीतू मौर्या की कई फिल्में पूर्व में आ चुकी हैं।जो दर्शकों को बहुत पसंद आई हैं।इस फिल्म में दोनों का एक अलग किरदार देखने को मिलेगा।

फिल्म के निर्देशक संतोष कृष्णा दाभोलकर,क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल कमल चौहान,चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सोनू सिंह, डीओपी संजीत सिंह,लेखक शमशेर सेन,फाइट मास्टर शाहबाज खान,डांस मास्टर मनीष यादव,म्यूजिक संतोष सिन्हा,गीतकार अशोक सिन्हा, डॉ. रंजू सिन्हा,स्पॉट इंचार्ज अनिल साहनी, पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

Comments
Popular posts
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “*
Image
बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल की वार्षिक संगोष्ठी में 'डिजिटल मीडिया में स्वच्छ पत्रकारिता' विषय पर हुआ मंथन*
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिये एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा से!
Image