हिन्दुस्तान जिंक़ के प्रायोजन से होगा संगीत के छठें महाकुंभ का आयोजन वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फेस्टिवल 16,17 व 18 दिसंबर को फरहान अख़तर सहित, देश-विदेश के 100 से अधिक कलाकार आयेंगे
पूरब का वेनिस कहलाने वाला उदयपुर देश में संगीत के महाकुंभ के छठें संस्करण वेदांता वर्ल्ड म्यूज़िक फेस्टिवल के साथ जीवंत हो उठेगा। हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रायोजित किये जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह की संकल्पना और प्रोडक्षन सहर एवं सहयोग राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किया है। इस तीन दिवसीय …
