स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने हेतु मालवा मैराथन का आयोजन 18 दिसंबर, 2022, रविवार को इंदौर में होगा मालवा मैराथन 'दौड़ेगा इंदौर' प्रतियोगिता का आयोजन • तीन श्रेणियों- हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में होगी प्रतियोगिता • 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति ले सकते हैं हिस्सा • सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स, मेडल्स तथा लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएँगे गिफ्ट हैंपर्स
इंदौर, 24 नवंबर 2022: भागती-दौड़ती जिंदगी में सबसे आगे रहने की होड़ में व्यक्ति जिस एक बात से बहुत पिछड़ गया है, वह है खुद की सेहत का ख्याल। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में काम के दबाव के चलते दिनचर्या से उपयुक्त भोजन और व्यायाम जैसे जरुरी विषय फीके पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शाम…
