आनंद से भरपूर आनंदम का सफलतम एक दशक पूर्ण
इंदौर, 31 जनवरी, 2023: समाजसेवा ही जीवन की असली सेवा है, जो भी इसका मोल समझ लेता है, जीवन से एक स्तर उठकर जीने में विश्वास रखता है। फिर उसे समाज के लिए समर्पण की भावना ही सर्वोपरि होती है। ऐसी ही एक संस्था, आनन्दम एक या दो नहीं, बल्कि विगत दस वर्षों से समाज के हित में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य…
