देखिए आदित्य रॉय कपूर की ‘राष्ट्र कवच ओम’ का प्रीमियर, इस रविवार रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर रक्त रहे या ना रहे, राष्ट्र हमेशा रहेगा... देश भक्ति के इसी जज़्बे से सराबोर है फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’, जो इस रविवार 19 फरवरी को एंड पिक्चर्स के जरिए आपके टेलीविजन स्क्रीन्स पर दस्तक देने जा रही है। नवोदित डायरेक्टर कपिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आदित्य रॉय कपूर की पहली संपूर्ण एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो देशभक्ति, विश्वास और विश्वासघात की एक दिलचस्प कहानी है। इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस रोमांचक कहानी में जोश से भरे कई दमदार पल हैं, और यह सभी एक्शन प्रेमियों के लिए देखने लायक फिल्म है। जबर्दस्त एक्शन के साथ दिल में गहरे राज़ लिए ओम आपको अपनी सीट से बांध लेगा। यह फिल्म एक पैरा कमांडो ओम राठौर का सफर दिखाती है, जो परमाणु हमले से देश की रक्षा करने के लिए कवच की खोज के मिशन पर है। अपने रास्ते में आने वाले तमाम दुश्मनों से मुकाबला करते हुए ओम अपनी जान दांव पर लगाकर अपनी बहादुरी साबित करता है। आमने-सामने की मुठभेड़, हवाई स्टंट्स और होश उड़ा देने वाले एक्शन के साथ 'राष्ट्र कवच ओम' आपको जबर्दस्त रोमांच से भर देगी। यह कवच करेगा हर हमले का मुकाबला 'राष्ट्र कवच ओम' के प्रीमियर में, इस रविवार 19 फरवरी को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर।
जबर्दस्त एक्शन के साथ दिल में गहरे राज़ लिए ओम आपको अपनी सीट से बांध लेगा। यह फिल्म एक पैरा कमांडो ओम राठौर का सफर दिखाती है, जो परमाणु हमले से देश की रक्षा करने के लिए कवच की खोज के मिशन पर है। अपने रास्ते में आने वाले तमाम दुश्मनों से मुकाबला करते हुए ओम अपनी जान दांव पर लगाकर अपनी बहादुरी साबित …
Image
फरवरी 2023: वियतजेट ने 2023 में वैलेंटाइन का जश्‍न मनाने के लिये मुंबई, भारत में 77 भारतीय कपल्‍स को उनके आइकॉनिक “लव कनेक्‍शन 2023’’ का पुरस्‍कार देते हुए एक ‘गाला नाइट’ का आयोजन किया। विजेताओं को वियतनाम जाने और वहाँ के आकर्षक दृश्‍यों, जीवंत शहरों, समृद्ध इतिहास और संस्‍कृति तथा स्‍वादिष्‍ट पकवानों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
4 महीने पहले शुरू हुई इस प्रतियोगिता को 3000 से ज्‍यादा एंट्रीज मिली थीं। हर एंट्री की अपनी अनोखी प्रेम कहानी थी। इन एंट्रीज में से 77 लकी कपल्‍स को चुना गया। इनाम के रूप में उन्‍हें हनोइ, डा नांग, हो चि मिन्‍ह सिटी, फु क्‍योक के एयर टिकट और रोमांटिक हनीमून मिले हैं, जोकि वियतनाम के प्रसिद्ध सांस्‍…
Image
डांस से लेकर उपवास तक: सोनी सब के कलाकार इस महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को कैसे करेंगे प्रसन्‍न!
करूणा पांडे ऊर्फ ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ की पुष्‍पा, “मैं भगवान शिव की सच्‍ची भक्‍त हूँ और भोलेनाथ की दिल से प्रार्थना करने के लिये अपने परिवार के साथ मंदिर जाने की अपनी हर साल की परंपरा को लेकर बहुत समर्पित हूँ। उन्‍होंने मुझे जो अनगिनत आशीर्वाद दिये हैं, उनके लिये मैं आभारी हूँ, जिनमें मेरे मौजूदा …
Image
टेलीफिल्म मृत्युभोज यूट्यूब चैनल मां मंजू फिल्म्स पर की गई रिलीज।
मुंगेर (बिहार) : आज जहां  गानों और फिल्मों में अश्लीलता के मुद्दे पर वाद विवाद हो रहा है। इसी दौरान बिहार के युवाओं ने सामाजिक कुरीति पर आधारित फिल्म बना कर यह साबित कर दिया की अश्लील  फूहड़ गानों या कहानी के बिना भी बिहार के युवा गंभीर विषयों पर फिल्म बना सकते हैं। भारत के बिहार में स्थित अंगप्रदे…
Image
महाशिवरात्रि की पावन अवसर पेए -टीवी की राजेशए अनीता भाभी और यशोदा ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित शिव मंदिरों में लिया आशीर्वाद*
भारत के सबसे बड़े और पवित्र त्यौहारों में से एक महाशिवरात्रि मनाने के लिये एण्डटीवी के कलाकार कामना पाठक (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’), विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) और नेहा जोशी (यशोदा, ‘दूसरी माँ’) ने भगवान शिव के मंदिरों में जाकर दर्शन किया। विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने …
Image