ऑन-स्क्रीन दुश्मन, लेकिन ऑन-स्क्रीन दोस्त, ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्टर 2’ के अभिषेक निगम और सायंतनी घोष ने अपने अनोखे रिश्ते के बारे में की बात
किसी टेलीविजन शो की शूटिंग करने वाले कलाकार अक्सर असल और रील लाइफ में दोस्त बन जाते हैं। हालांकि स्क्रीन पर कट्टर दुश्मन की भूमिका निभाना और स्क्रीन के बाहर अच्छा दोस्त बनना एक बढि़या संतुलन है, जो बहुत ज्यादा नहीं दिखता है। सोनी सब के शो ‘अलीबाबा- एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्टर 2’ में क्रमश: सि…
