डिश टीवी इंडिया ने लॉन्च किया ओटीटी मनोरंजन का एकमात्र ठिकाना- वॉचो ओटीटी प्लान- “वन है तो डन है”



 


एक ही जगह पर लेकर आया है सबसे बेहतर ओटीटी सब्सक्रिप्शन, कई सारे ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी




जयपुर, 14 अक्टूबर, 2022: अपने ओरिजिनल कंटेंट की सफलता के बाद, वॉचो सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के पैकेज देकर अपनी पेशकश का विस्‍तार कर रहा है। इससे सब्सक्राइर्ब्स को एक ही सब्सक्रिप्शन की सुविधा में डिजिटल कंटेंट की एक पूरी दुनिया मिल रही है।


 


वॉचो द्वारा डिज़्नी+हॉटस्टार,ज़ी5, सोनीलिव, लाइन्सगेट प्ले, हंगामा प्ले, होईचोई,क्लिक, एपिकऑन, चौपाल और ओहो गुजराती के ओटीटी कंटेंट को सिंगल लॉग इन और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिये पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सब्सक्राइबर्स 35+ आकर्षक वेब सीरीज, स्वैग (यूजीसी कंटेंट), स्‍नैकेबल शो और वॉचो एक्सक्लूसिव से लेकर लाइव टीवी सहित ओरिजिनल कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे। डिश टीवी अपने प्लान का और विस्तार करेगा, क्योंकि वॉचो को मनोरंजन का एक व्यापक ठिकाना बनाने के लिये और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आने वाले हैं।


 


भारतीय ओटीटी दर्शकों को नए कंटेंट देखने के लिये कई सारे प्लेटफॉर्म के बीच दौड़ लगानी पड़ती है। वॉचो की नवीनतम ओटीटी एग्रीग्रेशन सर्विस, "वन है तो डन है" अपने वादे पर खरी उतरती है, जो देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हुए, एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट तक पहुंच में आसानी के लिये एक प्लान और एक भुगतान पैकेज की सुविधा प्रदान करना चाहता है। इसके अलावा, एक शुरूआती ऑफर  (सीमित अवधि के लिये उपलब्ध) के रूप में, डिश टीवी, डी2एच और सिटी केबल ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक महीने के लिये नई सेवा का लाभ उठा सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। एक बार सदस्यता लेने के बाद, यूजर्स के पास ऐप या वेब के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर ओटीटी कंटेंट तक पहुंचने की सुविधा होगी।


 


लॉन्च के मौके पर, अनिल दुआ, ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “डीटीएच टेक्नोलॉजी में अग्रणी, डिश इंडिया ने भारतीय टेलीविजन क्षेत्र को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार, ग्राहकों की बदलती पसंद और इंडस्ट्री में बड़े बदलाव आने के साथ, हम  वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स (ओटीटी) को एक ही जगह पर दिखाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और इस तरह वॉचो का दायरा बढ़ रहा है। वॉचो की इस नई सर्विस के साथ, हम अपने ओटीटी कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म को सिंगल सब्सक्रिप्शन का मौका देकर मजबूत कर रहे हैं, इससे हमारे सब्सक्राइबर को अद्भुत वैल्यू और सुविधा मिलेगी। इस नई सर्विस के साथ ओरिजिनल कंटेंट, लिनियर टीवी और किसी भी समय, कहीं भी किसी भी स्क्रीन पर अलग-अलग तरह के ऑन-डिमांड मनोरंजन के लिये, हम वॉचो को मनोरंजन का एकमात्र ठिकाना बनाना चाहते हैं।“


 


श्री सुखप्रीत सिंह, कॉरपोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “वॉचो- हमारे देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के अंत तक यह 6 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड की संख्या तक पहुंच गया। ओटीटी इंडस्ट्री कई सारे ओटीटी एप्स के साथ तेजी से बढ़ती जा रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढने के लिये संघर्ष करना पड़ता है। ग्राहकों की इस परेशानी को दूर करने के लिये, हम लेकर आए हैं वॉचो ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस जोकि किफायती दर पर डिजिटल कंटेंट की समग्र खपत को बढ़ाएगा। इसके साथ हम एक ही प्लेटफॉर्म से कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच बनाएंगे।”


 


चार सब्सक्रिप्शन पैक्‍स ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किए गए हैं। जबकि कोई भी इन पैक्स को सब्सक्राइब कर सकता है, पूरी तरह से लोडेड "वॉचो मैक्स" एक्सक्लूसिव रूप से डिश टीवी, डी2एच और सिटी केबल ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगा।

Comments
Popular posts
Tech Mahindra to launch first-of-its-kind Global Chess League GM Viswanathan Anand, five-time World Chess Champion on-board as the League’s Mentor, Advisor and Facilitator-in-Chief
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत ने किया अमलिको कंपनी का निरीक्षक।
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image