जयगुरुदेव 27.05.2023 प्रेस नोट उज्जैन (म.प्र.) *शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए* शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सांय मदुरई (तमिलनाडु) में बताया कि मांस खाने वालों की वजह से हिंसा हत्या होती है। जीवों पर दया करो। उनका भी समय (उम्र) है, उनको भी अपनी मौत मरने दो। शराबबंदी कर दी जाए तो सब व्यवस्था ठीक हो जाए। भारत देश में गौ हत्या लोगों के लिए एक अभिशाप है। जो गऊ की पूछ पकड़ ले तो उसी की चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। लोगों के अंदर दया भाव आ जाए तो हिंसा हत्या हो नहीं।
शाकाहार नशामुक्ति के कट्टर समर्थक, देशव्यापी शराबबंदी के पक्षधर, जिनके एक इशारे पर लाखों-करोड़ों भक्त एकजुट होकर सारे समीकरण बदल सकते हैं, व्यवस्था को तुरंत ठीक करने का उपाय बताने वाले, गौ सेवक, सबमें दया भाव भरने वाले, सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 जनवरी 2023 सां…
